the 12 best way to study physics in hindi

Share:

the best way to study physics at home.. physics kaise parhe in hindi

how to study physics.| how to learn physics.          physics kaise parhe | 
 how to learn physics at home in lockdown. how to study physics himself in Hindi.| 
how to learn physics fast himself for a beginner.

 जब भी किसी छात्र से पूछो कि सबसे कठिन सब्जेक्ट कौन सी है तो अधिकतर छात्र फिजिक्स को ही सबसे कठिन सब्जेक्ट बताएँगे लेकिन फिजिक्स एक बहुत ही रोचक विषय  है | 
 
 छात्रों को फिजिक्स कठिन लगने का कारण ये नहीं है की फिजिक्सकठिन है इसका कारण ये है की छात्रों को फिजिक्स पढ़ने का सही पढ़ने का सही तरीका पता हो तो वे फिजिक्स में भी अन्य विषयो की तरह अच्छा करेंगे 

इस लिए आज मै इस पोस्ट में फिजिक्स पढ़ने का तरीका (यानि को कैसे पढ़ा जाये की फिजिक्स में भी अन्य विषयो की तरह अच्छा करे) के बारे में बताऊंगा इस तरीके को अपना कर आप फिजिक्स को हमेशा के लिए याद रख पाएंगे | 

१. शान्त स्थान पर पढ़े 

फिजिक्स पढ़ने के लिए बैठने से पहले यह देख ले की वहा किसी प्रकार की कोई आवाज तो नहीं हो रही है| क्योकि आवाज होने से आपका पढ़ने में मन नहीं लगेगा इसलिए पढ़ने के लिए किसी शांत स्थान का प्रयोग करे| 


2. अच्छी बुक का करे प्रयोग 

फिजिक्स पढ़ने से पहले यह निश्चित कर ले की आप जिस बुक से पढ़ने जा रहे है वह बुक अच्छी होनी चाहिए 
क्योकि अच्छी बुक में आपको पढ़ने के लिए एक अच्छा कंटेंट मिलेगा जिसमें दी गयी भाषा भी आसान होगी \ 

3. बेसिक math सीखे

फिजिक्स पढ़ने  से पहले आप बेसिक  मैथ सीखे फिजिक्स में थ्योरी के साथ न्यूमेरिक प्रश्न भी होते है \ फिजिक्स में बहुत सारे डेरिवेटिव प्रश्न भी पूछे जाते है इसलिए पहले आप बेसिक मैथ जैसे alegebra, geometric और कैलकुलस मैथ के बेसिक को पहले सीखे| 

4. टीचर के लेक्चर को ध्यान से सुने 

कुछ ऐसे भी छात्र होते है जो टीचर के लेक्चर को ध्यान से  नहीं सुनते जिससे उन्हें बाद में कांसेप्ट को समझने में परेशानी होती है इसलिए जब टीचर क्लास में लेक्चर दे तो उसे मन कंसन्ट्रेट करके सुने जिससे आपको 
बाद में कांसेप्ट को समझने में किसी समस्या का समां न करना पड़े | 

5 . ड्राइंग का करे प्रयोग 

फिजिक्स को समझने के लिए आप ड्राइंग का प्रयोग करे अर्थात जब आप फिजिक्स पढ़ने बैठे तो आप चित्र बना का उस कांसेप्ट को विसुलाइज करे जिससे आपको कांसेप्ट अधिक समय तक याद रहेगा और आप एग्जाम में अच्छी तरह से लिख पाएंगे | 

6.   फार्मूला को याद करे 

फिजिक्स और मैथ को सीखने के लिए आपको उसके फॉर्मूले याद होने बहुत जरुरी है इसलिए आप पहले सभी फॉर्मूलों को एक स्थान पर लिख कर याद कर ले | फॉर्मूलों को याद करने के लिए फॉर्मूलों को एक पेपर पर लिख कर उस स्थान पर चिपका दे झा पर आपकी नजर मैक्सिमम टाइम पड़ सके |  

7. रोज का बनाये रूटीन  

फिजिक्स ही नही जब भी आप किसी भी सब्जेक्ट  पढ़े तो आप उसका डेली रूटीन बना ले इससे आप उस सब्जेक्ट को तय समय में तैयार कर पाएंगे | 

8. बनाये प्रॉपर नोट्स 

किसी भी सब्जेक्ट की अच्छी तयारी करने के लिए एक अच्छे नोट्स का होना बहुत आवश्यक है इस लिए आप उस सब्जेक्ट की अच्छे तरिके से नोट्स बनाये |  अगर आप जानना चाहते है की नोट्स कैसे बनाये तो निचे दिए गए 
लिंक पर क्लिक करे | 

अवश्य पढ़े - नोट्स कैसे बनाये हिंदी में  

9. पूछें प्रश्न 

जब भी आप किसी टॉपिक को पढ़े तो उस टॉपिक से जुड़े प्रश्नो को अपने आप से पूछे और उसके हल जरूर ढूढने की कोशिश करे यदि हल न मिले तो  प्रश्न को अपने टीचर से अवश्य पूछे | 

10. प्रश्नो का करे अभ्यास | 

टॉपिक से जुड़े प्रश्नो और न्यूमेरिकल का डेली अभ्यास करे जिससे आपको उस टॉपिक से जुड़े प्रश्नो का पैटर्न आपके समझ में आ जायेगा जिससे परीक्षा में प्रश्न आसानी से आपके समझ में आएगा और प्रश्नो को हल करने में टाइम काम लगेगा | 

11 . अगले दिन का गोल सेट करे 

शाम को सोने से पहले आप अगले दिन क्या पढ़ना है तय करके कही लिखले ताकि पढ़ने बैठने से पहले 
आपको पता रहेगा की आपको पढ़ना क्या है और  उसी को पढ़ने बैठ जाएंगे इससे आपका समय नष्ट नहीं होगा | 

12 . कांसेप्ट को अपने मित्रों से डिसकस करे 

क्लास मे  टीचर जिस कांसेप्ट को पढाये उसे अपने मित्रो के साथ डिस्कस करे जिससे वह कॉन्सेप्ट आपके साथ साथ आपके मित्रो के समझ में भी आ जायेगा 

बोनस टिप 

  • मोटीवेट होकर समय लेकर खुले दिमाग से प्रश्नो का अभ्यास करे /
  • जब आप पढ़ने बैठे तो इम्पोर्टेन्ट पॉइंट को अवश्य नोट करले जिससे वह पॉइंट आपको याद रहे 
  • जब तक आपको कोई कन्सेट आपके समझ में न आये तबतक आप उसे समझना बंद न करे | 
  • -मेरे द्वारा पोस्ट  की  गई यह जानकारी आपको कैसा लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें अगर आप  इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है 
  • -इस पोस्ट को अपने मित्रों कर साथ अवश्य शेयर करें जिससे उनकी भी मदद हो सके 
  • -अगर आप को किसी विषय पर या पढ़ाई लिखाई से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कमेन्ट मे बताये हम उस विषय से जुड़ी जानकारी पोस्ट करने की पूरी कोशिश करूँगा 

No comments

please leave a message