six tips to make exam preparation notes..notes kaise banae? नोट्स कैसे बनाए ?

Share:

notes kaise banaye?  नोट्स कैसे बनाए ?


स्कूल, कॉलेज अथवा किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करनें के लिए अच्छे स्टडी नोट्स छात्रो के लिए एक अहम् भूमिका निभाते हैं, लगभग प्रत्येक छात्र परीक्षा की तैयारी अपनें अकादमिक सेशन से आरंभ करते है,
 परन्तु परीक्षा समय में पूरे वर्ष के दौरान पढ़े गये कोर्स को रखना संभव नहीं होता है, ऐसे में छात्रो को स्टडी नोट्स बनाने चाहिए क्यॊकि ये स्टडी नोट्स कम समय में असरदार पढ़ाई करनें में सहायक ऒर अधिक मार्क्स दिलाने वाले होते है, 
परन्तु परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए ? यह प्रश्न छात्रो के दिमाग मे बार बार आता है इसलिए आज मै परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

इस तरह बनाए परीक्षा की तैयारी हेतु नोट्स

हमें परीक्षा की तैयारी हेतु स्टडी नोट्स कुछ इस प्रकार बनाना चाहिए कि उसमें हर महत्वपूर्ण जानकारी उचित व सरल तरीके व कम शब्दो मे पुरी जानकारी से मिल सके, जिससे आप परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कम समय मे कर सके, नोट्स बनानें तरीके से सम्बंधित पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

1.कम शब्दो मे बनाये नोट्स 

स्कूल, कॉलेज अथवा किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु बनाए जानें वाले नोट्स हमेशा कम शब्दो मे और टू द पॉइंट होनें चाहिए, नोट्स कुछ इस प्रकार होनें  चाहिए जिनमें  आपको पूरे वर्ष की गयी पढ़ाई जानकरी का लाभ मिल सके,
 नोट्स बनाना पढ़ाई आरंभ होनें के साथ ही शुरू कर देनी चाहिये, शिक्षको द्वारा जो भी पढ़ाया जाता है, वह सब महत्वपूर्ण होता है, और हो सकता है उनमें  से कुछ जानकारी आपको किताबों में भी उपलब्ध ना हो, इसलिए कक्षा में पढ़ाये गए हर महत्वपूर्ण टॉपिक को अवश्य नोट करे, तथा नोट्स में सिर्फ़ उचित जानकारी ही शामिल करे |

2.महत्वपूर्ण टॉपिक को एक क्रम मे नोट करे

अध्यापको द्वारा पढ़ाया जानें वाले टॉपिक को उसी क्रम में नोट करे जिस क्रम में बताया जाता है, उन्हें अपनी भाषा में क्रम लिखकर नोट्स बनाये,  जिससे आपको याद करने और दोहराने में आसानी हो |

3.पुस्तकों में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को करें नोट 

छात्रों को अध्यापको द्वारा पूरे वर्ष कितनी भी तैयारी की गयी हो, परन्तु बहुत से ऐसे टॉपिक होते है, जो वर्ष के अंत में परीक्षा आने तक हम भूल जाते है, और परीक्षा के समय छात्रों के पास इतना समय नहीं होगा कि आप पुनः किताब खोलकर एक- एक टॉपिक पढ़ सके,
 इसलिए जब आप कक्षा या घर में पढ़ते हैं, तो जैसे ही कोई महत्वपूर्ण लाइन या टॉपिक सामने आए तो तुरंत उसे लिख लें, ताकि बाद में उसे याद करना आपके लिए आसान हो सके |

4.चार्ट, चित्र या टेबल का करे प्र्योग

आपके मे कुछ ऐसे टॉपिक्स होते है, जिन्हें याद करने में काफी कठिनाई होती है,  या आपको बोरिंग 
होने लगते हों उनको चार्ट या चित्र के रूप में प्रदर्शित करें, लगातार टेक्स्ट पढ़ना काफ़ी बोरिंग हो जाता है,
 इसलिए अपने नोट्स को इंट्रेस्टिंग बनानें के लिए उनमे चार्ट, चित्र को अवश्य सम्मिलित करना चाहियें क्योंकि जैसे ही चित्र पर आपकी नज़र पड़ती है, वैसे ही सारी जानकारी दिमाग में आ जाएगी, ऒर आपको लिखने मे आसानी होगी

5. आसान भाषा का करे उपयोग

याद रहे, आप जो भी नोट्स बनाए, उनकी भाषा बिलकुल सरल होनी चाहियें ताकि जैसे ही आप उन पर एक नज़र डाले, सब कुछ आप के दिमाग में बैठता चला जाए, किसी भी मुश्किल से मुश्किल जानकरी को अगर आप थोड़ा सोच कर उसको सरल भाषा तथा अपने शब्दों में बदलकर लिखना चाहियें, जिससे उसे याद करनें में काफी आसानी होगी ऒर बाद मॆ समय भी कम लगेगा।

6.नोट्स को आकर्षक बनाए

आपके द्वारा बनाये जानें वाले स्टडी नोट्स यदि देखने में जितने आकर्षक होंगे, तो उन्हें पढ़ने में भी उतनी ही रूचि उत्पन्न होगी, अक्सर दिखने अच्छी चीजे हमेशा हमें आकर्षित करती है, इसलिए नोट्स को सुन्दर लिखावट के साथ-साथ हैडिग व सब-हैडिग को गहरे रंग से लिखें,
 जिससे आप उनको पहली ही नज़र में पढ़ सके, तथा एक टॉपिक के समाप्त होते ही दो लाइनों को छोडें इसके पश्चात दूसरा टॉपिक आरंभ करे या हो सके तो नये पेज से नये टॉपिक कोआरंभ करे 

जरूर पढ़े- जीवन परिचय कैसे याद करे...ऐसे लिखोगे तो मिलेगे 90/90


  • -मेरे द्वारा पोस्ट  की  गई यह जानकारी आपको कैसा लगी अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें अगर आप  इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है 
  • -इस पोस्ट को अपने मित्रों कर साथ अवश्य शेयर करें जिससे उनकी भी मदद हो सके 
  • -अगर आप को किसी विषय पर या पढ़ाई लिखाई से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कमेन्ट मे बताये हम उस विषय से जुड़ी जानकारी पोस्ट करने की पूरी कोशिश करूँगा 



No comments

please leave a message